सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आरआईटी मोड़ के समीप शुक्रवार देर शाम दो युवक बीच सड़क पर बेसुध पड़े पाए गए. एक युवक गंभीर रूप से घायल था, उसके सर से काफी खून निकल रहे थे, जबकि एक युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई थी.
इसी दौरान उधर से गुजर रहे टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पास ही स्थित गंगोत्री नर्सिंग होम भिजवाया और इसकी सूचना आदित्यपुर थाने को दी. घटनास्थल के पास ही एक बाइक पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है, कि सड़क दुर्घटना में दोनों युवक घायल हुए हैं. दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों युवक का इलाज गंगोत्री नर्सिंग होम में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. वैसे दोनों युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बाइक जप्त कर लिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन