खरसावां में मौसम में हुए बदलाव का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को आधे घंटे की बारिश के साथ चले आंधी- तूफान से खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के आमदा मोटु चैक और कुचाई नाला के बीच कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं, जिसके कारण खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग पर आधा घंटा तक जाम लगा रहा. मुख्य मार्ग पर जगह- जगह पेड गिरने की सूचना पाकर चैकिदार पंकज साहू, एवं देवीलाल तांती पहुचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड को काटकर हटाया.
मुख्य सडक पर पेड गिरने से खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के दोनो छोर पर जाम लगा रहा. बता दें कि शुक्रवार को शाम चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदला. और धीरे- धीेरे तेज हवाओं के साथ आंधी- तूफान शुरू हो गई. खरसावां में तो बारिश नही हुआ, लेकिन खरसावां के आमदा क्षेत्र में आधे घंटे की बारिश के साथ चली आंधी- तूफान के खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के आमदा मोटु चैक और कुचाई नाला के बीच कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. खरसावा के कुचाई नाला के समीप बाबुल का पेड गिरा, जबकि आमदा मोटु चैक के समीप दो जगह अर्जुन पेड की डाली गिरने से सड़क जाम हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग और चैकिदार पंकज साहु, एवं देवीलाल तांती के प्रयास से सडक जाम हटाया जा सका. इसके अलावा और भी नुकसान तेज हवाओं के कारण हुआ है. साथ ही बारिश के कारण कई जगहों पर व्यवस्था अस्त व्यस्त रही.
Exploring world