चांडिल: गुरुवार की शाम 6 बजे सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत ईचागढ़ गांव में हुए कुणाल सहदेव हत्याकांड मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्यारोपी गुरुपदो गोप उर्फ गिड्डू यादव को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, 315 एमएम की एक जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया है. इसकी जानकारी एसपी आनंद प्रकाश ने चांडिल एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
बता दें कि घटना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार ने जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया था.
विज्ञापन