कांड्रा: अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है, इसी कड़ी में गुरुवार को कांड्रा थाना क्षेत्र के सालमपाथर से पेट्रोलिंग के दौरान एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया. जिसे कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा चालक समेत हिरासत में लेते हुए थाना ले आया गया एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु इसकी सूचना गम्हरिया प्रखंड के अंचलाधिकारी को दी गई.
फिलहाल कार्रवाई जारी है. बताते चलें कि इससे पहले भी तिरूल्डीह एवं ईचागढ़ थाना पुलिस द्वारा कई अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. इससे साफ हो गया है कि क्षेत्र में बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है. इधर कोल्हान डीआईजी के सख्त रुख को देखते हुए कांड्रा थाना पुलिस भी रेस हो गई है, ताकि अपने थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार को पनपने न दें.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन