घाटशिला: कोरोना संक्रमण के कारण बनी अस्थायी मौऊभंडार साप्ताहिक हाट बाजार को अपने पूर्व स्थान में स्थानातरित करने हेतु जिला परिषद सदस्य करण सिंह ने गुरुवार को सकारात्मक पहल शुरू की.
इस दौरान बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक कर मऊभंडार ओपी प्रभारी से बात कर कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बना अस्थायी बाजार जो विगत कुछ दिनों से मौभंडार बारी मैदान में लग रही है. इससे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. अपने पूर्व स्थान में साप्ताहिक हॉट बाजार अगामी रविवार से लगाने दिया जाए. हाट बाजार लगाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं संग आपसी सहमति बनी है कि प्रत्येक रविवार अब बाजार के अंदर ही साप्ताहिक हाट लगेगी.
इस पहल के कारण दुकानदारों ने करण सिंह के प्रति आभार जताया.
मौके पर मौऊभंडार ओपी प्रभारी सोनु कुमार, मुखिया निताई मुन्डा, पंसस विजय पाण्डे, मौभंडार बाजार समिति के सचिव रवि सिंह, सूरज प्रसाद, मंजर हुसैन, कार्तिक राउल, अशोक अग्रवाल, संजीव पंडित, अमिताभ सिंह, दिवाकर सिंह, दिनेश अग्रवाल, आनंद चौधरी, गौतम ग्यान, तापस पाल, गणेश साहु, बंटी शर्मा, अशोक चक्रवर्ती, संजय बेरा, मंदीप सिंह, गणेश जयसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.