सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले के सरायकेला अनुमंडल में संपन्न हुए तृतीय चरण के चुनाव का मतगणना कार्य आगामी 31 मई से किया जाएगा.
प्रातः 8:00 बजे से काशी साहू कॉलेज सरायकेला में कुल 85 काउंटिंग टेबल पर सरायकेला अनुमंडल के 5 प्रखंडों के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर मतगणना स्थल काशी साहू कॉलेज स्थित हॉल में प्रखंडवार एक आरओ टेबल के साथ- साथ सरायकेला प्रखंड के लिए 14, गम्हरिया प्रखंड के लिए 23, राजनगर प्रखंड के लिए 20, कुचाई प्रखंड के लिए 14 एवं खरसावां प्रखंड के लिए 14 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं. जिसमें काउंटिंग के साथ टाइम टू टाइम व्हाइट बोर्ड पर चक्रवार प्रखंडवार मतगणना से संबंधित गणना अंकित किया जाएगा.
साथ ही प्रखंडवार गणना से संबंधित अनाउंसमेंट भी की जाएगी. आरओ द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक मतगणना से प्राप्त चक्रवार परिणाम के आधार पर परिणाम की घोषणा की जाएगी. मतगणना हॉल में मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाना वर्जित रहेगा. मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र अनिवार्य होगा.
सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी. काशी साहू कॉलेज के सामने मैदान में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. संपूर्ण विधि- व्यवस्था का प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के जिम्मे होगी. मतगणना के दिन विधि व्यवस्था संधारण एवं अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं की जांच के लिए काशी साहू कॉलेज सरायकेला के मुख्य प्रवेश द्वार, प्रवेश द्वार गेट नंबर 1, प्रवेश द्वार गेट नंबर 2, प्रवेश द्वार गेट नंबर 3, प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 सहित प्रखंड मतगणना केंद्र में अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं के प्रवेश द्वार, काशी साहू कॉलेज के सामने मैदान में वाहन पार्किंग स्थल और बेरिकेटिंग के समीप दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
बैरिकेटिंग के बाहर मोबाइल फोन जमा ले लिया जाएगा. और बेरिकेटिंग के बाहर ही फ्रिस्किंग किया जाएगा. पर्यवेक्षक द्वारा मतगणना प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जाएगी. जिसके लिए मतगणना हॉलवार पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसके तहत प्रखंडवार पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है. पूरी मतदान प्रक्रिया मतगणना कक्ष के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी. मतगणना कार्य की विधिवत वीडियोग्राफी की जाएगी.