राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को सम्पन्न हुआ. प्रखंड में कुल 271 मतदान केंद्रों में मतदान शान्तिपूर्ण हुई. गांव की सरकार चुनने में पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रहीं. वहीं प्रखंड में कुल 79,707 वोटरों ने मतदान किया. जिसमें मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया.
सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. इस दौरान हर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लम्बी कतार देखने को मिली. जिसमें ज्यादातर महिलाओं की भीड़ रही. गांव की सरकार चुनने में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई और अपने चहेती उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया. अब 31 मई को मतपेटी खुलने के बाद ही प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला होगा. पता चलेगा कि कौन जीता और कौन हारा. मंगलवार को मतदान प्रक्रिया शुरू होने के दो घंटे बाद सुबह 9 बजे तक 19.25 फीसद, 11 बजे 41.25 फीसद, 1:00 बजे 68.78 तथा 3 बजे तक 74 फीसद दर्ज किया गया. साथ ही सबसे अधिक सोनारडीह बूथ संख्या 256 में सर्वाधिक 90 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं सबसे कम गाजीडीह पूर्वी बूथ संख्या 154 में 52 प्रतिशत ही मतदान हुआ. वहीं प्रशासन की ओर से हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने को लेकर क्षेत्र की जनता का शुक्रियादा किया.