कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर सोमवार देर रात बड़ी घटना होते- होते टल गई. जहां टेलर संख्या NL01AE- 3013 में लोड 2 फीट × 40 फीट के 9 पाइप में से 3 पाइप झटका लगने से सड़क पर गिर गया.
ज्ञात हो कि ओवर ब्रिज घुमावदार होने के कारण अक्सर इसके ऊपर दुर्घटनाएं होती रहती है. घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि उक्त सड़क जिले के व्यस्ततम सड़कों में से एक है. घटना के वक्त कोई वाहन आसपास से नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई.
विज्ञापन
उधर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को सूचना मिलते ही तत्काल दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और पाइप को साइड करा कर सेफ्टी का प्रबंध कराया एवं आवागमन को सुचारू रूप से जारी रखा. खबर लिखे जाने तक ओवरब्रिज से पाइप नहीं हटा है जिसे हटाने की व्यवस्था की जा रही है.
देखें video
Exploring world
विज्ञापन