केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए झामुमो केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध जताया.
इधर जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर भी जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार पर राज्य के मुख्यमंत्री को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन की सरकार के सत्तासीन होने के बाद 2 साल कोविड-19 त्रासदी झेलने के बाद जैसे ही सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू किया, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने में जुट गई. उन्होंने केंद्र सरकार का पुरजोर तरीके से विरोध जताया, और कहा भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी राज्य सरकार पर लगे सभी आरोप तथ्य हीन और सत्य से परे हैं. राज्य सरकार पर कोई संकट नहीं है मुख्यमंत्री पाक साफ हैं.
जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे झामुमो नेतागण
वहीं सरायकेला जिला मुख्यालय पर भी झामुमो ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान सरकार को बदनाम एवं अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. इसका झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने इस मामले पर उचित कदम उठाने की मांग राष्ट्रपति से की है. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद कुमार आचार्य उर्फ टुलु, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो एवं बुद्धेश्वर मार्डी, लिपु महंती, बड़ाबाबु सिंहदेव, दिनेश सतुआ, शहजाद आलम सहित दर्जनों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सरायकेला जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते झामुमो नेतागण
उधर उपराजधानी दुमका में भी झामुमो ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति से केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया धरना का नेतृत्व जेएमएम के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सह शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन ने किया. विधायक नलिन सोरेन ने केंद्र सरकार को जमकर कोषा. उन्होंने कहा कि केंद्र की जो बीजेपी सरकार हैं वह झारखंड सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं. केंद्र सरकार की एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर कठपुतली की तरह काम कर रही हैं. इसी के विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है.
दुमका जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे झामुमो नेतागण