घाटशिला: घाटशिला कॉलेज परिसर में तीन प्रखंडों की मतगणना में सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड की मतगणना पूरी होने के बाद प्रशासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के विजयी होने की घोषणा की गयी. इसमें धालभूमगढ़ प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप में हेमंत मुंडा ने विमल सिंह मुंडा को करारी शिकस्त दी है.
हेमंत मुंडा को कुल 16336 वोट मिले हैं. इसी तरह बहरागोड़ा अंश 25 से जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी भूपति नायक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुरुचरण मांडी को पराजित कर विजयी घोषित हुए हैं. चाकुलिया प्रखंड अंश 23 से धरित्री महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डालिया महतो को पराजित कर जिला परिषद सदस्य के रूप मे जीत दर्ज की है. वहीं बहरागोड़ा प्रखंड से दो जिला परिषद सदस्य तथा चाकुलिया से एक जिला परिषद सदस्य के मतों की गिनती चल रही है. देर शाम तक एक चक्र की मतगणना पूरी होने के बाद रुझान मिलने की संभावना है.
मंगलवार को इन तीनों सीटों पर जिला परिषद सदस्य के जीत की घोषणा होने की उम्मीद है, जबकि धालभूमगढ़ प्रखंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. चाकुलिया तथा बहरागोड़ा से कई पंचायत की मतगणना पूरी होने के बाद मुखिया पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों की जीत की घोषणा कर दी गई है. सुरक्षा को लेकर मतगणना केंद्र के अंदर तथा बाहर व्यापक व्यवस्था एवं सघन जांच किया जा रहा है.