KHARSAWAN आगामी 5 जून से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए सोमवार को सरायकेला- खरसावां जिला टीम का गठन किया गया. खरसावां सोना नदी के आश्रम घाट में आज प्रशिक्षक सपन प्रधान, सुदामा सिंहदेव एवं बलराम महतो की देखरेख में जिले के तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार, उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, पिनाकी रंजन एवं जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत चंद्र मोहंती अशोका इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने किया. चयन प्रतियोगिता के पूर्व स्विमिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष स्वर्गीय विश्वनाथ रथ के निधन पर 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सरायकेला- खरसावां जिले के चयनित तैराक 5 जून से रांची के बुधु भगत एक्वाटीक स्टेडियम होटवार में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. आज प्रथम दिन तैराकी की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए कर्मा कुम्हार, सुरेन हांसदा, गुरु चरण सरदार, रोहित महतो, समीर सिंह सरदार, प्रिंस टोप्पो, शुभम महतो, हरीश बोदरा सहित कई तैराकों का चयन किया गया. राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व खिलाडियों का पंजीकरण कार्य भी जारी है. सोमवार को जीएमएस प्रणाली के तहत कई प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया गया.
देखें video
Exploring world