घाटशिला: मुसाबनी निवासी विनोद किस्कू घाटशिला थाना अंतर्गत फुलपाल में रहने वाली पत्नी बाहा किस्कु को लेने पंहुचा तो ससुराल वालों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.
विज्ञापन
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार विनोद का विवाह बाहा किस्कु से हुआ है. उसकी पत्नी विगत एक वर्ष से अपने मायके फुल पाल में रह रही है. रविवार को जब वह अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो उसकी पत्नी और सास ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बीच जानकारी मिलने के पश्चात घटनास्थल पर मुखिया हीरालाल सोरेन और पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम ने पहुंचकर बीच- बचाव किया और घायल विनोद किस्कु को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां ह इलाजरत है.
विज्ञापन