घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र निवासी अशोक साव के घर के बाहर से खड़ी बाइक की चोरी हो गई, घटना के संबंध में अशोक साव ने बताया कि रविवार की दोपहर अपने घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गया. कुछ देर बाद बाहर निकला तो उसकी बाइक नहीं थी. आसपास खोजबीन करने के बाद अपने छोटे बेटे को बाइक के संबंध में जानकारी दिया.
उसने बाइक की खोजबीन के लिए अपने बड़े भाई को मोबाइल पर सूचना दी. संजू की बात कहें तो बड़ा बेटा ने लालडीह रेलवे फाटक के समीप खड़ा था, उसने देखा कि पिताजी का बाइक एक युवक स्टार्ट कर रहा है उसने लपक कर युवक को पकड़ा, आसपास के लोगों ने बाइक चोरी कर भाग रहा दाहीगोड़ा पांच पांडव निवासी शेख मजूद नामक युवक की जमकर धुलाई कर दी. सूचना पर पहुंची घाटशिला पुलिस के हवाले कर दिया.
घायल युवक को घाटशिला पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले गयी. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. बताया जाता है कि शेख पूर्व में भी चोरी के मामले जेल जा चुका है.