सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के कमलपुर पंचायत अंतर्गत बांकसाई में सड़क किनारे जमीन से 4 फीट ऊंचाई पर बिजली के नंगे तार झूल रहे है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
ग्रामीण योगेश महापात्र ने बताया कि गांव के आबादी बहुल क्षेत्र में बिजली तार की ऐसी स्थिति से ग्रामीणों को हमेशा डर सताए रहती है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कई बार आवेदन देकर उक्त बिजली के तार को ठीक करने का आग्रह किया गया, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है. बताया बांकसाई गावं में सड़क किनारे जमीन से लगभग 4 फीट ऊंचाई पर लटकते विद्युत तार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. गांव के कई पोल के बीच 440 वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार जमीन से कम ऊंचाई पर झूल रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सूचना देने के बावजूद विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि इसे जल्द ठीक करने की जरूरत है नही तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.