दुमका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. आपको बता दें कि इस चुनाव कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, सभी अपनी योग्यता जनता के बीच दिखा रहे हैं.
विज्ञापन
इसी क्रम में दुमका 10 से जिला परिषद प्रत्याशी सबनम खातून पूरे दमखम से चुनावी मैदान में है. इनका लोगों के बीच प्रचार करने का अलग ही अंदाज़ हैं. शबनम लोगों बीच जाती हैं और पिछले दस सालों का हिसाब किताब जनता के समक्ष प्रस्तुत कर पूर्व के जनप्रतिनिधियों का लेखा जोखा बता रही है.
Video
उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, रोड जैसी महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं से लोग आज भी वंचित हैं. मैं पिछली बार महज़ 84 वोट से पीछे रह गई थी. मैं समाज़ सेवा करती आई हूँ. मौका मिला तो, क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगी.
Byte
विज्ञापन