गम्हरिया: जैसे- जैसे मतदान की तिथि समीप आती जा रही है, वैसे- वैसे चुनावी समर में प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत में मुखिया पद की प्रबल दावेदार निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य पिंकी मार्डी ने भी शनिवार को मोटरसाइकिल जुलूस तथा पदयात्रा कर लोगों से समर्थन प्रदान करने की अपील की.
इस दौरान स्थानीय लोगों का उन्हें भरपूर साथ मिला और काफी संख्या में उनके समर्थकों ने डोर- टू- डोर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. पिंकी मार्डी के पक्ष में उनके समर्थकों ने मतदाताओं से उनके उच्च शिक्षित होने तथा हमेशा जन सरोकार से जुड़े रहने को मजबूत पक्ष बताया. इस बार मुखिया पद अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है. ऐसे में चुनावी मैदान में पिंकी के अलावा अन्य दो प्रत्याशी भी अपनी ताल ठोक रहे हैं. इन सब में पिंकी मार्डी की शैक्षणिक योग्यता उन्हें अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले मजबूती प्रदान कर रही है. उन्होंने स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है, जो अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले उन्हें ऊंचा पायदान प्रदान कर रही है.
शनिवार को कांड्रा पंचायत के वानाडूंगरी, डोकाकुली, मध्य बस्ती, लाहकोठी, आजाद बस्ती और ग्लास वर्क्स कॉलोनी के मोहल्लों में उनके समर्थकों ने घर- घर जाकर वोट मांगे और लोगों से क्रम संख्या एक पर सेव छाप में वोट देने की अपील की. क्षेत्र के जाने- माने लोगों का भी उन्हें भरपूर साथ मिल रहा है और उनके चुनावी कैंपेन में कई संभ्रांत और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भी शामिल हुए हैं, जिससे कांड्रा पंचायत में मुखिया पद का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. पिंकी मार्डी ने मतदाताओं से विकास के नाम पर उन्हें वोट देने की अपील करते हुए वादा किया है, कि वह पूरे प्रखंड में कांड्रा पंचायत को पहले पायदान पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी और मतदाताओं के विश्वास पर सदा खरा उतरने का प्रयास करेंगी.
video