सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 2 मई को सतबोहनी में हुए बाबू उर्फ कार्तिक गोप हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों राजवीर सिंह उर्फ लालू एवं मुकेश दास उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने इनके पास से एक प्लास्टिक का थैला, लाल रंग का गमछा और एक स्टील का भुजाली बरामद किया है.
video
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि मृतक का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात का खुलासा किया है कि, मृतक उनकी हत्या करना चाहता था, यदि वे उसकी हत्या नहीं करते तो कार्तिक उनकी हत्या कर देता. उन्होंने बताया कि मृतक द्वारा आरोपियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने की ठानी और 2 मई की रात्रि को राजवीर सिंह एवं मुकेश दास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ बाबू गोप उर्फ कार्तिक के घर पर जाकर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया, कि पूरे मामले में बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Byte
हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)
Exploring world