सरायकेला खरसावां जिले में महिला स्वयं सहायता समूह संगठन के अगुवा एवं व्यापक वॄक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की स्वच्छता एवं ग्रामसभाओं के सशक्तिकरण की जन नेत्री सुश्री चामी राजनगर भाग 15 से लोकप्रिय, समाजसेवी एवं संघर्षशील, कर्मठ महिला उम्मीदवार के रूप में दुबारा चुनाव मैदान में उतरी हैं. चामी मुर्मू अपने चुनाव प्रचार के लिए गांव- गांव में तूफानी दौरा कर रही हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान चामी मुर्मू को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. हर गांव में चामी के समर्थन में लोग जुट रहे हैं. शुक्रवार को बीजाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया. चामी मुर्मू ने कहा कि आज हर गांव में जहां जाती हूं, महिलाएं खड़ी मिलती हैं. सरकारी कार्यालयों में हो या बैंकों में अफसरों से सवाल जवाब करती हैं. ग्रामसभा में हो या राजनीति में महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पूरे जिले में देखने को मिलता है. यह देख कर मुझे बहुत खुशी होती है, मैं जिस मकसद के लिए समाज में घर के दहलीज से निकली थी, आज सार्थक साबित हो रहा है. मेरा राजनीति में आने का मतलब सिर्फ जनता की सेवा करना है. समाजसेवी के रूप में जल, जंगल, पर्यावरण, खेती किसानी और महिलाओं को आगे बढ़ने का काम किया है. इसलिए यह आपके हाथ में है, एक संघर्षशील, कर्मठ एवं जुझारू महिला को जिताएं. भारी से भारी मतों से ऐसी छाप पर वोट देकर जिताएं.
video