खरसावां: झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 को लेकर लगातार नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाए जाने के क्रम में शुक्रवार को कुचाई थाना एवं दलभंगा ओपी द्वारा सूरसी नाला के पास चेकिंग अभियान के तहत आने- जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी.
चेकिंग के दौरान एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति मनीराम मुंडा, सुखराम मुंडा एवं गंधव महली को कुल 3.7 किलो ग्राम अफीम गादा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया, कि मंगल मुंडा के कहने पर ये अफीम बेचने के लिए जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मंगल मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अफीम के साथ पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुखलाल मुंडा, पिता-बांडुल मुंडा, ग्राम बदानी, थाना अड़की, जिला खूटी, मनीराम मुंडा, पिता-मनसा मुंडा, ग्राम गिलुवा, कुचाई, गंधव महली, पिता-लखीराम बांसमहली बिजार कुचाई तथा मंगल सिंह मुंडा, पिता-सोयना मुडां, बॉधडीह, तिरिलडीह कुचाई के निवासी हैं. गिरफ्तार अभियुक्तो से तीन किलो सात सौ ग्राम अफीम गादा, सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या-जे एच 06 जे 8238, दो एंड्रोईड फोन तथा पर्स 2200/-रूपया बरामद किया गया. इस चेकिंग अभियान में कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, दलभंगा ओपी प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, गुंजन कुमार, शिव दयाल सिंह, दुर्गा बहादुर चैत मान राणा आदि पुलिस के जवान शामिल थे.
Exploring world