सरायकेला: मंडल कारा में विचाराधीन कैदियों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का आरोप सिपाही भीम सिंह जामुदा और जमादार सियाराम शर्मा पर लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल कैदियों का नाम अफसर अली और राकेश लोहार है. दोनों कैदी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं लहूलुहान कैदियों की तस्वीरें शोषल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जेल प्रशासन द्वारा घायल कैदियों का ईलाज कराने का प्रयास किया गया, जिसपर दोनों कैदियों ने इंकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला हफ्ता वसूली का है, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. इस संबंध में जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
घायल राकेश लोहार
वहीं सरायकेला थाना प्रभारी ने जानकारी होने से इंकार किया है. बता दें कि इससे पूर्व सरायकेला जेल में पिटाई के कारण कैदी तबरेज अंसारी की मौत हो चुकी है. एकबार फिर से जेल प्रशासन शक के घेरे में है.
अफसर अली