राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में बैशाख पूर्णिया के दिन कार से कुचल कर ससुर दामाद की मौत मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड समन्वयक सावन सोय एवं पंचायत सचिव हरेराम महतो को परिवार से संपर्क करके सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के निर्देश दिया.
बीडीओ के निर्देश पर मृतक की पत्नी बसंती मुखी एवं उनके परिवार को तत्काल सूखा राशन दिया गया है. साथ ही जल्द ही मृतक रेंगटा मुखी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बसंती को विधवा पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया. रेंगटा मुखी की 8 वर्षीय पुत्री और 6 वर्ष का पुत्र है. वहीं प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष में देने की बात कही है. वहीं बाल विकास विभाग के जिला समन्वयक ने दोनों बच्चों को लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर सावन सोय, साधु चरण महतो, हरेराम महतो, रंजीत कुमार महतो आदि उपस्थित थे.