राजनगर भाग 17 से पूर्व जिला परिषद सदस्य शशि भूषण महतो की पत्नी सह वर्तमान जिला परिषद प्रत्याशी अमोदिनी महतो का तूफानी दौरा जारी है.
गुरुवार को विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. गुरुवार को श्रीमती महतो ने हेंसल, पाटाहेंसल, डागरडीहा, रामपुर, फूफडिह सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान घर- घर जाकर लोगों को अमोदिनी महतो ने पर्चा बांटा. हर गांव में अमोदिनी महतो के समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. अमोदिनी ने चुनाव चिन्ह एसी छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. समर्थकों में रुप में प्रकश महतो तपन महतो, दुर्गा महतो, विश्वजीत महतो, पोसु महतो, बनबिहारी महतो, विनोद महतो, गंगाधर महतो, बासुदेव महतो सहित सैकड़ों लोगों ने अमोदिनी महत्व के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की.
Byte