आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है, आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. इसको लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बता दें कि अपने पैसे से बोरिंग कराने और जल संकट का समाधान करने के लिए आम जनता को नगर निगम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. परमिशन लेने की प्रक्रिया जटिल कर दी गई है. आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. इसपर पुरेन्द्र ने मेयर और डिप्टी मेयर पर सीधा हमला करते हुए बताया कि जनता की समस्या पर दोनों मूक दर्शक बने बैठे हैं जनता त्राहिमाम कर रही है. ज्यादातर पार्षद जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से बोर्ड की बैठक में या मेयर, डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त के पास नहीं रख पाते हैं. बोरिंग गाड़ी संचालकों को भी तरह- तरह से परेशान किया जा रहा है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. बोरिंग कराने हेतु सैकड़ों आवेदन महीनों से नगर निगम कार्यालय के फाइलों की शोभा बढ़ा रहा है. आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अब आदित्यपुर की जनता अपने अधिकारों के लिए चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जनता की अनदेखी के खिलाफ जन आंदोलन तेज किया जाएगा.