सरायकेला पुलिस ने बीते 17 मई की रात थाना क्षेत्र के तेलीसाई में हुए गोलीकांड मामले का खुलासा करते हुए चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम चंदन महतो, गोपाल महतो, गुरु प्रसाद महतो और रोनित भोल बताया जा रहा है.
पुलिस ने गिरफ्त में आए चंदन महतो के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जप्त किया है. वहीं गोपाल महतो के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा गोली जप्त किया है, जबकि गुरु प्रसाद महतो के पास से दो जिंदा गोली और मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या JH 22B- 8271 बरामद किया है. वहीं रोनित के पास से एक मोबाइल जप्त किया है. इसके अलावा घटनास्थल से फायरिंग किया हुआ खोखा बरामद किया है.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया, कि घटना के 24 घंटे के भीतर प्रोफेशनल तरीके से पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्होंने बताया कि सभी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों के बीच दहशत फैलाना तथा वर्चस्व कायम करना था. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चारों अपराधियों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. सभी अपराध की दुनिया में नए हैं, और दहशत फैलाकर वर्चस्व कायम करना चाहते थे.
Byte
आनंद प्रकाश (एसपी)