खरसावां: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में राज्य द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं मतदाताओं के सहूलियत को देखते हुए विभिन्न बूथों का स्थल परिवर्तन किया गया है.
खरसावां प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) राज कुमार सिंह के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के निमित खरसावां प्रखंड के बिटापुर पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय झुझकी बूथ संख्या-127, उत्क्रमित मध्य विधालय सिंलपिंगदा के (मध्य भाग)-बूथ संख्या-128, पश्चिमी भाग के बूथ संख्या-129 तथा उत्क्रमित मध्य विधालय सिंलपिंगदा के बूथ संख्या-130 (पूर्वी भाग) को उत्क्रमित मध्य विधालय नारायणडीह में पुरस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
उत्क्रमित मध्य विधालय नारायणडीह मतदान केन्द्र में नुवाबेड़ा, झुझकी, सिलपिंगदा, बागालगोड़ा, कांटाडीह, दिरीगोड़ा, सिलपिंगदा बस्ती ईचापिड़ी, गोजाडुगरी, रघुनाथपुर, सिलपिंगदा शेष भाग (घारीपिढ़ी, बोगला टोला, हेसलपिड़ी, बुरूडुंगरी, डेमकागोड़ा टोली) के 1516 मतदान करेगे. मतदान केन्द्र बदलने की सूचना बिटापुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इन्द्रजीत उरावं, पूर्ण चन्द्र सरदार, मंगला उरावं, रानी हेम्ब्रम, सुरेश कुमार गागराई को दे दिया गया है.
Exploring world