घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में अपने निर्धारित समय से कुछ देर विलंब से शुरू हुआ.
देर शाम तक कई मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के परिणाम की घोषणा की गई. परंतु घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र से जिला परिषद के चुनाव में अब तक मतगणना केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार सुभाष सिंह जो कि अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दुर्गा मुर्मू से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मुसाबनी प्रखंड से लक्ष्मी मार्डी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूपाली सवैया से बढ़त बनाई हुई है.
उसी प्रकार डुमरिया तथा गुड़ाबंधा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के आंकड़ों की घोषणा प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. देर शाम उपायुक्त विजया जाधव तथा अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक सहित अन्य पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया. उपायुक्त ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना का कार्य निर्धारित मानदंडों के तहत चल रहा है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. मतगणना सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक होगी इसके लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी सहित सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.