सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने 14 मई को संपन्न हुए पहले चरण के मतदान एवं 17 मई 2022 को हो रहे मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त 50 कर्मियों के ख़िलाफ़ निर्वाचन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी है.
विज्ञापन
साथ ही विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है, जिसके बाद जिले के वैसे तमाम कर्मियों में हड़कंप मच गया है, जो मतदान एवं मतगणना कार्य में अनुपस्थित हुए हैं. बता दें कि उपायुक्त द्वारा लगातार निर्देश देने के बाद भी करीब 50 कर्मी ऐसे पाए गए जिनकी ड्यूटी लगने के बाद भी वे मतदान एवं मतगणना कार्य में अनुपस्थित रहे. जिसके बाद उपायुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए कार्यवाई की अनुशंसा कर दी है.
विज्ञापन