आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला में मंगलवार को वन विभाग एक्शन में दिखी. जहां विभाग ने बरसों से वन विभाग के जमीन का अतिक्रमण कर संचालित किए जा रहे अवैध स्क्रैप टाल को ध्वस्त करते हुए लाखों का स्क्रैप जप्त किया है.
इस दौरान विभाग ने एक गाड़ी भी जप्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए सहायक वन पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप विभाग के जमीन पर अवैध रूप से स्क्रैप का कारोबार किया जा रहा है, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
video
हालांकि स्क्रैप माफिया कार्रवाई के दौरान नदारद रहे. इस दौरान भारी संख्या में वन विभाग के सुरक्षाकर्मी एवं आदित्यपुर थाने की पुलिस मौजूद रही. विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को नोटिस भेजा गया है. आदेश मिलते ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वैसे वन विभाग के इस कार्यवाई के बाद वन विभाग का जमीन अतिक्रमण कर मकान और अवैध कारोबार संचालित कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
Byte
प्रमोद कुमार (सहायक वन पर्यवेक्षक)