जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत शंकरपुर कबीर मंदिर रोड निवासी ए कृष्णा राव के निजी जमीन पर निर्माणाधीन मोबाईल टॉवर के कर्मियों के साथ मारपीट, रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दर्ज एफआईआर के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे टॉवर कर्मी एवं जमीन मालिक कृष्णा राव दहशत में जी रहे हैं.
बता दें कि बीते 11 मई को कृष्णा राव के जमीन पर निर्माणाधीन टावर का सामान ले जाने के क्रम में बस्ती के ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टावर कर्मियों एवं जमीन मालिक कृष्णा राव के साथ मारपीट, गाली- गलौज और रंगदारी के रूप में 50000 रुपए की मांग की गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही काम बंद करा दिया गया था. इस संबंध में परसुडीह थाना पुलिस द्वारा जमीन मालिक कृष्णा राव द्वारा 12 मई को दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार पर कांड संख्या 99/ 22 दर्ज करते हुए आनंद शर्मा, टिंकू शर्मा, करम चंद्र शर्मा, प्रेम चंद्र शर्मा और आनंदपाल उर्फ रंजन के खिलाफ धारा 384/ 387/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. मगर अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे टॉवर कर्मी और जमीन मालिक दहशत के साए में जी रहे हैं. वही जमीन मालिक ने परसुडीह थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सभी नामजद आरोपी खुले में घूम रहे हैं. उन्होंने बताया कि टावर कंपनी जानमाल की सुरक्षा दिए बगैर काम करने से पल्ला झाड़ रहे हैं. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस संबंध में हमने जांच अधिकारी से संपर्क साधने का प्रयास किया मगर संपर्क स्थापित नहीं हो पाया.