राजनगर भाग संख्या 15 से जिला परिषद उम्मीदवार सुश्री चामी मुर्मू ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए सोमवार को डुमरडीहा पंचायत क्षेत्र के छेलकनी, डुमरडीहा, विक्रमपुर, बुरुडीह सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया.
घर- घर जनसम्पर्क चलाकर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए फिर से एक बार साथ देने की अपील की. चामी ने कहा कि डूमरडीहा पंचायत कृषि के क्षेत्र में राजनगर प्रखंड में अव्वल है. यहां के किसानों को सिंचाई की उचित व्यवस्था कर डूमरडीहा को कृषि के क्षेत्र में और आगे बढ़ाऊंगी. पिछली बार जिस तरह से आपने मुझे समर्थन दिया था, उसी तरह से इस बार भी समर्थन दें, ताकि अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर सकूं. उन्होंने कहा कि विगत पांच साल में जिला परिषद में फंड नहीं रहते हुए भी विभिन्न मदों से क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया. उन्होंने चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर छाप पर वोट देने की अपील की. इस दौरान सतिलाल हांसदा, जितेन महतो, सुकमती पान काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.
video