सरायकेला: पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाया जा रहा है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपायुक्त को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाया जाए. इसके तहत मतदान केंद्र के परिसर में तंबाकू युक्त पदार्थ, पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा एवं खैनी का सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
निर्देश दिया गया है, कि सभी मतदान केंद्र के बाहर तंबाकू निषेध क्षेत्र के संबंध में पोस्टर लगाया जाए, जिससे किलोगों को तंबाकू निषेध क्षेत्र होने के संबंध में जानकारी मिल सके. इसके अलावा तंबाकू युक्त एवं अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर जिला राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम समय- समय पर चलाने को कहा गया है. जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू, पान मसाला, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थ से होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को खुलकर बताने को कहा गया है.