घाटशिला : सुरदा टाउनशिप के ग्रामीणों ने मजदूर नेता शमशेर खान के नेतृत्व में सोमवार को घाटशिला स्थित झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा के प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर मांग की गई है कि सूरदा टाउनशिप के 800 परिवारों को डीजी सेट के समीप से विद्युत आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का 33 केवीए का ब्रेकर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहती है. इसको ठीक करने के लिए बार- बार एचसीएल से शटडाउन मांगना पड़ता है. शटडाउन नहीं मिलने के कारण घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्ञापन के माध्यम से 33 हज़ार केवीए ब्रेकर उपलब्ध कराने की मांग की गई है. वहीं एसडीओ ने ब्रेकर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर शमशेर खान, सपन सिंह, बंसी दास, संजीत साह, पिंटू बेहरा, पप्पू, राजेश सिंह, मुन्ना अंसारी, मुन्ना सिंह, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे.