गया: शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के समीर तकिया मस्जिद लेन निवासी मधु सिन्हा के बंद मकान से बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के समय पूरा परिवार बाहर गया हुआ था.
इस संबंध में पीड़ित के द्वारा सिविल लाइन्स थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
video
इस संबंध में पीड़िता मधु सिन्हा ने बताया कि उनकी बड़ी बहू का देहांत हो गया था. जिसे लेकर पूरा परिवार घर को बंद कर रात्रि में गया शहर के ही रामसागर रोड मोहल्ला स्थित मृतका के घर गए थे. अहले सुबह जब आए तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने कहा कि लगभग 2 लाख नगदी सहित सोने-चांदी के सारे जेवरातों की चोरी कर ली गई है. इस संबंध में स्थानीय थाना को भी हमने लिखित सूचना दी है.
Byte
मधु सिन्हा (पीड़िता)
वही मधु सिन्हा की छोटी बहू प्रियंका कुमारी ने बताया कि पति व सास के साथ हमलोग साढ़े 10 बजे रात्रि मकान में ताला बंद कर मृतक के घर पर शोक संवेदना हेतु गए थे. सुबह जब साढ़े 5 बजे आए तो देखा कि घर के गोदरेज व अलमारी में रखे सारे सामान गायब हैं. लगभग 2 लाख नगद सहित 35 लाख के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. उन्होंने रोते हुए बताया कि एक- एक पैसा जोड़कर रखा था. हाल ही में बच्चे का एडमिशन कराना था, वह पैसा भी चोर ले भागे. उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन शुरू की है. लेकिन पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं है. हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी की जाए और जेवरात और नकदी की बरामदगी शीघ्र हो.
Byte
प्रियंका कुमारी (पीड़िता)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपर्ट