राजनगर: रविवार की शाम आए आंधी और बारिश से राजनगर क्षेत्र के कई मकानों के छप्पर, एस्बेस्टस उड़ गए हैं. धुरिपदा पंचायत के धुरिपदा गांव नामाडीह टोला में एक विधवा महिला के सर से छत गायब हो गया है. विधवा महिला सोमवारी पूर्ति अपने तीन बच्चों के साथ बेघर हो गई है.
विज्ञापन
उनके मकान में लगाए गए कई एस्बेस्टस तेज आंधी और बारिश से टूट कर बिखर गए. सोमवारी अपने तीन बच्चों के साथ रहती है. पति की मृत्यु के बाद तीन बच्चों के पालन पोषण को लेकर वह दिहाड़ी मजदूरी करती है. इसी तरह बलियासाई के विजय बानरा के मकान का एस्बेस्टस पूरी तरह टूट कर गिर गया है. साथ ही खंभे व पेड़ टूटने से राजनगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 24 घंटे बाधित रही. सोमवार को कुछ इलाके में बिजली बहाल हुई है.
विज्ञापन