घाटशिला: धालभूमगढ़ प्रखंड के जयरामडीह के रहने वाले मंगल सबर एक दिव्यांग है. काफी दिनों से घर में घीसट रहा था. रहने का घर नहीं एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है. इसकी सूचना स्थानीय युवक गौतम मुंडा ने सोशल वर्कर सुजन कुमार मन्ना को दिया.
सुजन कुमार मन्ना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो, सीता सोरेन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को टैग करते हुए मामले को ट्वीट किया. परिवहन मंत्री ने सबर की हालत को देखते हुए मामले को तुरंत में संज्ञान लिया एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कहा मंगल सबर को सहायता करें. जिसके बाद मंगल को एक ट्राई साइकिल दिया गया वह काफी खुश है. अब एक जगह से दूसरी जगह ट्राई साइकिल के सहारे जा- आ सकते हैं. मौके पर सुजन कुमार मन्ना ने कहा मंगल सबर की स्थिति बहुत ही खराब है. एक छोटी सी झोपड़ी में रहता है. बरसात में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता हैं. श्री मन्ना ने कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करके इनके पेंशन की स्वीकृति एवं इन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का प्रयास करेंगे.
Exploring world