सरायकेला: भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने लचर विद्युत व्यवस्था पर आक्रोषित होते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जबसे हेमंत सरकार सत्ता में आई है तबसे मूलभूत समस्याओं में भारी गिरावट आई है.
मुख्यमंत्री, अधिकतर मंत्री/ आला अधिकारी वसूली में ही व्यस्त हैं. सरायकेला- खरसावां के बिजली विभाग के नाकारा निकम्मे पदाधिकारी भी केवल वसूली में व्यस्त हैं. इनको जनजीवन और जनता की परेशानियों से कोई भी सरोकार नहीं है. शनिवार रात से बिजली बंद है लेकिन दुर्भाग्य है कि इनको अब तक फॉल्ट ही नहीं मिला है. बार- बार आंदोलन के बावजूद भी ऐसे पदाधिकारियों की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. अब बर्दाश्त से बाहर जनता की धैर्य की परीक्षा न ले. ऐसे पदाधिकारी को चेतावनी है, होश में आए वरना बिजली की ऐसी अवस्था रहेगी तो जनता के लिए कानून हाथ में भी लेना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
विदित हो कि उमस भरी गर्मी से लोग जहां परेशान हैं, वहीं दो हफ्ते से लगातार बिजली कटौती लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही है. पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई इतनी खराब है कि कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई निश्चित समय नहीं है. दिनभर में दर्जनों बार बिजली आती और जाती है. इससे लोगों के घरों में बिजली के सामान जल जाते हैं. इस संबंध में मनोज चौधरी ने मानसून को देखते हुए उपायुक्त द्वारा बिजली विभाग के नाकारा पदाधिकारियों से बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर राजखरसावां फिडर व उलीझाड़ी फीडर को चालू करें वर्ना विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं होने पर जनता के लिए कानून हाथ में लेने से भी नहीं हिचकेंगे.
राजनगर में भी शनिवार से ही गायब है बिजली
इधर राजनगर में भी शनिवार से ही बिजली गायब है. बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर सटीक जवान दे पाने में खुद को असमर्थ बताया. दिनभर उमस के कारण जनजीवन बेहाल रहा. लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे दिया. बिजली कब तक आएगी यह बतानेवाला कोई नहीं. इसको लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में घोर नाराजगी देखी गई.