सरायकेला: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित पांच पीठ में न्यायालय में लंबित करीब 249 मामलों का निष्पादन किया गया और प्री लिटिगेशन के करीब 2745 मामले निष्पादित किए गए. इन मामलों में 92 लाख सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति हुई. निष्पादन होने योग्य मामलों में बैंक, एक्साइज एक्ट, बिजली विभाग के मामले और आपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामलों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, जिला जज प्रथम, जिला जज द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अन्य न्यायिक पदाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव देवाशीष ज्योतिषी सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे.