चांडिल: बिहार में शराबबंदी है मगर बिहार को शराब झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से आपूर्ति किया जा रहा है. है ना चौंकाने वाली बात ! मगर यह सही है.
शनिवार को बिहार पुलिस ने चांडिल के आसनबनी स्थित साईं मोटर में दबिश दी. जहां से करीब 300 पेटी शराब जप्त कर सनसनी फैला दी.
देखें video
बिहार पुलिस के अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों के भीतर बिहार के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों बिहाटा और बेगूसराय सदर थाना क्षेत्र से दो ट्रक शराब पकड़े गए थे. पूछताछ के क्रम में बताया गया, कि झारखंड के सरायकेला जिला के चांडिल के आसनबनी स्थित साईं मोटर से शराब लाया गया है. जिसके बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से यहां छापेमारी की गई. इस क्रम में यह बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि गोदाम के संचालक की पहचान कर ली गई है. उनका नाम विक्रम सिंह है. इसके अलावा इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है. सभी को गिरफ्तार करने का उन्होंने दावा किया. उन्होंने बताया कि बिहार के बाजार मूल्य के हिसाब से जप्त किए गए शराब की कीमत करीब 30 लाख के आसपास है. बिहार पुलिस के इस कार्यवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
Byte
नवीन सिंह (इंस्पेक्टर- बिहार पुलिस)