चांडिल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रथम चरण के मतदान को लेकर अहले सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुकी हैं.

विज्ञापन
जिसके तहत चांडिल अनुमंडल अंतर्गत 654 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से कार्यरत है.
संपूर्ण चुनाव क्षेत्र की रिपोर्ट एवं कुशल क्षेम नियंत्रण कक्ष से जानी जा रही है. साथ ही नियंत्रण कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यरत हैं. वही सुबह 07 बजे से अभी तक मतदान शांतिपूर्वक तरीके से जारी है. सुबह 9 बजे तक 13.33 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. गांव की सरकार चुनने में महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

विज्ञापन