राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर भाग संख्या 15 से जिला परिषद प्रत्याशी सुश्री चामी मुर्मू ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को कुड़मा पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया.
वे लोगों से एक बार फिर से जिताने की अपील कर रही हैं. चामी ने कहा कि वह चुनाव जीते या हारे महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, महिलाओं को आजीविका से जोड़ना, खेती, कृषि और पर्यावरण को बढ़ावा देने का काम करती रहेंगी. महिलाओं को सबल बनाकर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विगत पांच साल कोरोना के कारण लोगों को तकलीफ झेलना पड़ा. कई परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई. लोगों की सेवा मेरा धर्म है.
video
उन्होंने चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर छाप पर वोट देने की अपील की. चामी ने कुड़मा पंचायत के केन्दमुडी, कुड़मा, छेड़ियापहाड़ी सहित पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान मालती महतो, राखाल प्रधान, सुकमती पान, सतिलाल हांसदा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.