कांड्रा: सरायकेला जिले के चौका- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर बनी सड़क की स्थिति भी खराब हो चुकी है.
जगह-जगह लोहे का सरिया और एंगल बाहर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें हमेशा ही दो चक्का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ऊपर से रेलवे लाइन के ठीक ऊपर तीखा मोड होने के कारण लंबे और भारी वाहनों को गाड़ी घुमाने में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
आए दिन ओवर ब्रिज के ऊपर किसी भारी मालवाहक वाहन के खराब हो जाने पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, और स्थानीय पुलिस के जवान घंटों वन वे ट्रैफिक पास कराने में लग जाते हैं. बता दें कि इस मार्ग पर काफी संख्या में भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन प्रतिदिन होता है और यह व्यस्ततम मार्गों में से एक है. यहां स्थानीय पुलिस की एक टीम प्रतिदिन आवागमन को सुचारू बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करती दिखती है.