सरायकेला: माहलीमुरुप के मुरूप पंचायत स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मध्येनजर मतदान के प्रति मतदाताओं में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान की शुरुआत अर्जुन पुस्तकालय से जुड़े नए युवा मतदाताओं से किया गया.
अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने अर्जुन पुस्तकालय के नजदीक मैदान में फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ियों को बताया कि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए खेल जितना जरूरी है उतना ही जरूरी राष्ट्रहित के लिए स्वस्थ सरकार की है. मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत करता है यह संदेश जन- जन तक पहुंचाना है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 होने वाला है. जागरूक मतदाता ही सही उम्मीदवार का चुनाव कर पंचायती स्वस्थ सरकार बनाने में मदद कर सकता है. इस अवसर पर मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए कई नारे लगाए गए. “आपका मतदान लोकतंत्र की जान, जन-जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा है, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, मतदान करना आपका धर्म है लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है आदि स्लोगन से मतदान के प्रति मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. उन्हें अपने परिवार के अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही. मौके पर विकास, शिबू, सिंकू, निरंजन, मृत्युंजय, बलराम, राघुनाथ, श्यामसुंदर, मनमोहन, संतानु, प्रशांत, वैज्ञानिक समेत कई युवक उपस्थित थे.