जमशेदपुर/ घाटशिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम चुनावी शोर थमते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है गुरुवार को जमशेदपुर उपायुक्त एवं एसएसपी ने चुनाव से संबंधित दिशा- निर्देश जारी करते हुए जिला पुलिस प्रशासन की तैयारियां मीडिया के समक्ष पेश की.
इस मौके पर उपायुक्त जाधव विजया ने बताया कि पहले चरण के तहत कुल 268821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 321 मुखिया, 530 वार्ड पार्षद, 203 पंचायत समिति सदस्य और 69 जिला परिषद प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मतदान कर्मी शुक्रवार को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से साजो सामान के साथ रवाना होंगे. इसके लिए 683 मत पेटी और 1500 बैलट पेपर तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 751 पीठासीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 10 फ़ीसदी अतिरिक्त कर्मी को रिजर्व में रखा गया है. 46 क्लस्टर में 73 क्लस्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 250 वाहन का प्रयोग किया जाएगा. 4 प्रखंडों में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है इस दौरान 16 लाख से भी ज्यादा मूल्य के शराब नष्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र को 3 भाग में विभक्त किया गया है. इसके तहत अति नक्सल प्रभावित, नक्सल प्रभावित और सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 93 अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र 220 चिन्हित किए गए हैं.
वहीं जिले के एसपी ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कुल 683 बूथों के 253 भवनों को जिला पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. जिसमें सीआरपीएफ 193 बटालियन की भी सेवा ली जा रही है. कुल 1400 जवानों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. 61 ऐसे बूथ हैं जो शैडो जोन हैं. यहां वायरलेस की व्यवस्था की गई है. 73 दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला पुलिस एवं प्रशासन को प्रतिबद्ध बताया.