घाटशिला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया के सतत निगरानी एवं सफल संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष 13 मई के प्रात: 06 बजे से प्रारम्भ होकर निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया समाप्त होने तक 03 पालियों में कार्यरत रहेगा.
घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 26 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेशित किया गया है, कि मतदान के दिन मतदान से संबंधित विभिन्न प्रतिवेदन संकलित कर राज्य निर्वाचन आयोग को ससमय उपलब्ध कराने हेतु नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे. इसके अलावा अन्य दिनों में विधि व्यवस्था संधाराणार्थ लगातार नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों के निर्वह्न का निर्देश दिया गया है.
*जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या*
0657-2230014, 0657-2230015, 0657-2230017, 9431592718, 8987510050
*घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष*
06585- 291094, 06585- 291095