सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ ने जिले के डीसी को ज्ञापन सौंप ई पॉश मशीन में नई वर्शन को बंद कर पुरानी व्यवस्था चालू करने की मांग की है.
विज्ञापन
संघ के जिला अध्यक्ष फुलकांत झा के नेतृत्व में पीडीएस डीलरों द्वारा डीसी को ज्ञापन सौंप बताया गया कि ई पॉश के नई वर्शन में लाभुक को प्रत्येक समान के लिए अलग अलग थंब लगाना होगा जो जायज नही है. मौके पर विमल नायक, बलराम महतो, शशधर पंडा, आस्तिक सरदार व सुभाष गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन