सरायकेला: सरायकेला भाग संख्या-10 से जिला परिषद प्रत्याशी शकुंतला महाली तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. शकुंतला महाली ने चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को सरायकेला प्रखंड के छोटादावना क्षेत्र के तीतबीला, बड़ा टोला, छोटा टोला, बंदोडीह, नीचे टोला, कालापाथर, कालागुजु, छोटालुपुंग, आदि गांवो का दौरा किया.
शकुंतला महाली गांव- गांव में वोटरों के साथ बैठक कर रही हैं. खास कर महिला वोटरों से संवाद कर रही हैं. इस दौरान शकुंतला महाली ने जनता से फिर एक बार आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से एक तीन नंबर पर चुड़ी छाप पर वोट देकर दुबारा विजय बनाने की अपील की.
शकुंतला महाली ने कहा कि पिछले कार्यकाल में फंड नहीं होने के बावजूद उन्होंने कई गांवों में विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास कार्य कराया है. क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, पेयजल एवं सिंचाई की व्यवस्था सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना उनका मूल उद्देश्य है. शकुंतला महाली ने कहा कि उन्होंने कोरोनाकाल में कई गरीबों की मदद की.