रांची: इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दो दिनों से पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ चल रही थी. मंगलवार को भी पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने सदर अस्पताल से संपर्क किया. सदर अस्पताल के चिकित्सक की एक टीम ईडी कार्यालय के लिये रवाना हो चुकी है. ताकि पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच कर सके.
आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को दो दिनों के पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को रांची छोड़कर कहीं नहीं जाने का निर्देश दिया था. पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी की ओर से यह भी कहा गया था कि वे किसी भी सूरत में रांची स्थित मुख्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं. पूजा सिंघल दूसरे दिन यानि बुधवार को ईडी ऑफिस पहुंची. दूसरे दिन भी पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से ईडी ने पूछताछ की. गौरतलब है कि आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल मंगलवार को इडी के समक्ष हाजिर हुईं थी. इडी ने मंगलवार को उनसे उनकी आमदनी के स्रोतों, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे. पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित चार ठिकाने पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के अलावा सीए सुमन कुमार से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. पूजा सिंघल व अभिषेक झा को बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे इडी कार्यालय पहुंचीं थी. यहां नौ घंटे चली पूछताछ के बाद देर शाम आठ बजे दोनों को छोड़ दिया गया था. राजधानी के अलावा दूसरे राज्यों में इडी की ओर से छापेमारी के दौरान जो कागजात जब्त किये गये, उन्हें मंगलवार को दो बक्सों में रांची स्थित इडी कार्यालय लाया गया था. झारखंड के अलावा इडी ने बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और राजस्थान में छापेमारी की थी.