गोड्डा: एसीबी दुमका को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एसीबी ने श्रम अधीक्षक कार्यालय गोड्डा के बड़ा बाबू सोनू मरांडी को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार अडानी पॉवर गोड्डा में कार्यरत राजीव कुमार रंजन द्वारा लेबर लाइसेंस हेतु आवेदन जमा किया गया था. जिसके प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में सोनू मरांडी द्वारा पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. राजीव रंजन ने इसकी जानकारी एसीबी दुमका को दी. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और बुधवार को घूसखोर बड़ा बाबू को पांच हजार रिश्वत लेते धर दबोचा. एसीबी की टीम सोनू भारती को अपने साथ दुमका ले गई है.
video
बता दें कि एक पखवाड़े के भीतर एसीबी की यह दूसरी कार्यवाई है. इससे पूर्व एसीबी की टीम ने बीते 3 मई को मुफस्सिल थाने में पदस्थापित एएसआई को दस हजार रुपए घूस लेते दबोचा था. इधर एसीबी की लगातार कार्यवाई के बाद गोड्डा के सरकारी विभाग के कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है.