गया: बिहार के गया जिले के चाकंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, नगद व सोना- चांदी बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चाकंद रेलवे स्टेशन बाजार के समीप प्रवेश सिंह के द्वारा नशीले पदार्थ का धंधा किया जा रहा है.
video
इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें चाकंद व बेलागंज थाना की पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से प्रवेश सिंह के फर्नीचर दुकान में छापामारी की गई. जहां से ढाई किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया हिरोइन, एक मोबाइल व एक बाइक जब्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने प्रवेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रवेश सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने चाकंद थाना क्षेत्र के ही चाकंद स्टेशन के समीप मनोज कुमार के घर में छापामारी की. जहां से 7 ग्राम हीरोइन, डेढ़ किलो चांदी, 4 सौ ग्राम सोना व 3 लाख 79 हजार 500 रुपये नगद बरामद किया गया. इस दौरान मनोज कुमार भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रवेश सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके अलावा जो सोना-चांदी व नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, उसका आकलन किया जा रहा है.
Byte
मनीष कुमार (एएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट