नीमडीह: पंचायत चुनाव के मद्देनजर सरायकेला- खरसावां पुलिस एक्शन मोड पर है. बुधवार तड़के नीमडीह थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है.
विज्ञापन
जहां जुगिलोंग में संचालित अवैध महुआ शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए लगभग 200 किलो जावा महुआ नष्ट किया है वहीं 20 लीटर तैयार महुआ शराब जप्त किया है. बताया गया, कि जलधर प्रमाणिक नमक शराब कारोबारी द्वारा उक्त भट्टी का संचालन किया जा रहा था, जो मौके से भागने में सफल रहा.
पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. वही अचानक पुलिस के एक्शन में आते ही क्षेत्र के अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
विज्ञापन